राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सूरजपुर – दिनांक १४ /१०/२०२३/ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. आर. एस.सिंह (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ) के निर्देशानुसार एवं डॉ. राजेश पैकरा(नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) गणपत कुमार नायक (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) के मार्गदर्शन में DMHP टीम सूरजपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में कुल २८ मानसिक मरीजों को उचित परामर्श प्रदान करते हुए दवाइयां प्रदान किया गया। जिला नोडल अधिकारी (NMHP) डॉ. राजेश पैकरा ने बताया की इस शिविरय का उद्देश्य मानसिक रूप से अस्वस्थ रोगियों की पहचान करके उन्हें सही समय मे उपचार प्रदान करना है ऐसे मरीज जो जिला अस्पताल तक नही पहुच पाते है इसलिये जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
शिविर को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर के बीएमओ डॉ.विजय सिंह सहित सभी स्टाफ एवं मितानिनों का विशेष योगदान रहा।