खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, अलग अलग जगह से लाखो का चावल जप्त

सूरजपुर
सूरजपुर के खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए अलग अलग दो व्यापारी के दुकानो से लाखों रुपए का सरकारी राशन बरामद किया है,दरअसल खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी कि सूरजपुर बाजार गली और जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित पर्री के किराना स्टोर में सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर गरीबों को दिया जाने वाला चावल और की कालाबाजारी की जा रही है, शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने दोनों दुकानों पर छापा मारा जिसमे मौके पर ९३ क्विंटल चावल और ६० किलो चना मिला, दुकानदार से इन सामानों का कागजात मांगा गया तो उनके द्वारा उपलब्ध नहीं किए जाने के बाद खाद्य विभाग ने सभी चावल और चना को जप्त कर लिया,!
जिसकी कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है,जिसके बाद संबंधित दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कलेक्टर के न्यायालय में पेश किया गया !
