जिले के प्रत्येक विकासखंड के लिये एक स्पेशल एजुकेटर की भर्ती

सूरजपुर
सूरजपुर/०९ अक्टूबर २०२३/ जिले में समग्र शिक्षा अन्तर्गत संचालित समावेशी शिक्षा कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक ०६ विकासखण्डों हेतु एक-एक पद स्पेशल एजुकेटर के लिए आवेदन ८ अगस्त २०२२ को आमंत्रित किये गये थे। जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों को सुचित किया जाता है, ११ अक्टूबर तक कार्यालयीन समय सुबह १० से शाम ५:३० बजे तक जिला परियोजना कार्यालय पर अपना आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक द्वारा भेजे या जमा कर सकतें है।
निर्धारित तिथि के बाद स्वीकार नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट surajpur.nic.in पर देखा जा सकता है।