SECLके खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

सूरजपुर
सूरजपुर – डेडरी गांव के ग्रामीण एसईसीएल पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराने का आरोप लगाते हुए आज सुबह सात बजे से धरने पर बैठे हुए हैं, इस दौरान एसईसीएल का कोयला उत्पादन पूरी तरह से ठप्प है, जिसकी वजह से एसईसीएल को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है और अभी भी ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं,इन ग्रामीणों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं,दरअसल डेडरी गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि एसईसीएल की कोयला खदान की वजह से बड़े-बड़े वाहनों का ट्रांसपोर्ट इस गांव से होता है,जिसकी वजह से उनके गांव की सड़क खराब हो गई है साथ ही बड़ी संख्या में प्रदूषण होता है,वही एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा कोयला खदान के आसपास के गांव को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों को किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया जा रहा है,जिससे नाराज ग्रामीण इसके पहले भी अपना विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, तब ग्रामीणों को एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इन इलाकों में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कर दी जाएंगे, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा आश्वासन पर अमल न करने के बाद ग्रामीण पूरी तरह से आक्रोशित है और उन्होंने एसईसीएल के कोयला खदान को बंद कर दिया है,जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं वह कोयला उत्पादन शुरू नहीं होने देंगे।
वही एसईसीएल प्रबंधन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं जबकि जिला प्रशासन के अनुसार ग्रामीणों से बात हो रही है और जल्द ही आंदोलन समाप्त हो जाएगा।
बाइट – सुश्री वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर 👇