आबा कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती में नियमों की अनदेखी का आरोप

सूरजपुर

कार्रवाई की मांग

एनएसयूआई ने जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन

सूरजपुर। एनएसयूआई ने भैयाथान में हुए आबा कार्यकर्ता व सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता व नियम विरुद्ध प्रक्रिया से भर्ती करने का आरोप लगाते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को ज्ञापन सौपकर जांच एवं कार्रवाई हेतु मांग की है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा व राजेश साहू ने महिला बाल विकास अधिकारी को सौपे ज्ञापन में बताया है कि २० दिसंबर २०२२ को परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान के द्वारा पत्र जारी कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मिनी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। जिसमें नियुक्ति प्रक्रिया हेतु दिशा निर्देश व नियमावली भी संलग्न किया गया था। उक्त नियुक्ति प्रक्रिया में दस्तावेजों का परीक्षण किए बिना ही नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती कराया गया है। उक्त प्रक्रिया के अंतर्गत अनियमितता बरतते हुए नियम विरुद्ध तरीके से अवैध जाति प्रमाण पत्र को वैध मानकर अंक देकर तथा एस ई सीसी की सूची जो बिना सी ई ओ जनपद के हस्ताक्षर के अप्रमाणित है को वैध मानकर अंक देकर तथा सूची जिसे नियत तिथि के अंतर्गत आवेदन के साथ संलग्न किया जाना था, को प्रक्रिया के बाद गरीबी रेखा सूची जो की सरपंच धरतीपारा के द्वारा १३ मई २०२३ को हस्ताक्षर किया हुआ है को भर्ती प्रक्रिया के बाद जमा किया गया है। बावजूद इसके सभी नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए भर्ती प्रक्रिया में नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती की गई है। जमा की गई सूची जनपद कार्यालय भैयाथान से जारी नहीं किया गया है। जिसको जनपद सीईओ ने भी प्रमाणित किया हैं।

छात्र नेताओं ने उक्त मामलों को संज्ञान में लेकर भर्ती प्रक्रिया में बरते गए अनियमितता व नियमविरुद्घ तरीके से किए गए भर्ती की जांच कर नियुक्त कार्यकर्ता को तत्काल प्रभाव में निलंबित कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!