ईवीएम एवं व्ही.व्ही. पैट का कमिशनिंग करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपादित

 

सूरजपुर/ २अक्तुबर २०२३/ विधानसभा निर्वाचन २०२३ का स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार और निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी लीना कोसम के मार्गदर्शन में ई. व्ही. एम. एवं व्ही. व्ही. पैट का कमिशनिंग करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा कमिशनिंग करने वाली टीम को उनके कार्य और जिम्मेदारी को बताया गया। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि कमिशनिंग का कार्य बहूत ही संवेदनशील कार्य है,जिसमें पूरी गंभीरता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई. व्ही. एम. एवं व्ही. व्ही. पैट मशीनों को तैयार किया जाना है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी. सोनी द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से कमिशनिंग की प्रक्रिया को बताया गया। उन्होने बताया की कमिशनिंग का कार्य ई. व्ही. एम. एवं व्ही. व्ही. पैट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन के बाद होता है। सामान्यतः मतदान दिवस के लगभग १४ दिन पूर्व रिटर्निग ऑफिसर स्तर से ई. व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट.तैयार किया जाता है जिसमें बैलेट युनिट की तैयारी, व्ही. व्ही. पैट, की तैयारी और कन्ट्रोल युनिट की तैयारी कि जाती है। मॉकपोल पद्धति को विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया तथा ई.व्ही.एम!

व्ही.व्ही.पैट हैण्ड्सऑन कराया गया। इस कमिशनिंग प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर, समीर शर्मा तहसीलदार भैयाथान, सभी सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर तथा निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे !

Back to top button
error: Content is protected !!