कुएं में डूबने से युवक की मौत..

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर। जिले के ग्राम केशवनगर में बीती रात कुएं गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गई है। घटना ग्राम केशवनगर में हुई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम केशव नगर का २५ वर्षीय भुवनेश्वर बुधवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गया। रात में उसकी नींद खुली तो वो गुड़ाखू करने के लिए घर के आंगन में निकला। मुंह धोने के लिए वो घर से १० मीटर दूर बने कुएं पर पहुंचा। वहां अंधेरा होने के चलते उसे अंदाजा नहीं हुआ और पैर फिसलने से वो सीधे कुएं में जा गिरा खुद को बचाने के लिए शोर मचाया, तो उसकी मां की नींद खुली। आवाज सुनकर वो दौड़ी-दौड़ी कुएं के पास पहुंची और बेटे को उसमें गिरा हुआ देखकर बाकी लोगों को बुलाया। कुएं की गहराई ४० से ४५ फीट है, जिसकी वजह से लोग भुवनेश्वर को नहीं निकाल सके। तब जाकर रात करीब १ बजे बिश्रामपुर थाने में घटना की सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया। रात में ही बिश्रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

की टीम भी मौके पर पहुंची और कुएं से व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!