घर के सामने खड़ी स्कूटी पार – पतासाजी में जुटी कोतवाली पुलिस

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर। नगर के भैयाथान रोड में घर के सामने खड़ी स्कूटी पार कर दी गई है। स्कूटी पार करने वाला शख्स सीसी टीव्ही में कैद हो गया है। जिसके फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस चोर की पतासाजी में जुट गई है। बताया गया है कि नगर के भैयाथान रोड की आकांछा जायसवाल जो ANM के पद पर उप स्वास्थ्य केन्द्र नयनपुर में पदस्थ है के पति अमित जायसवाल मंगलवार की सुबह घर से स्कुटी जुपीटर क्रमांक सी जी २९ ए- ४३०० को निकालकर बाहर रखे और अंदर चले गये। कुछ देर पश्चात जब वे बाहर निकल कर देखी तो स्कूटी गायब थी। अगल बगल वालो से पतासाजी करने पर भी स्कूटी के संबंध कोई जानकारी नहीं मिली जिसजे बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारम्भ की है।
आसपास लगे सीसी टीव्ही में स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देते चोर की तस्वीर कैद हो गई है। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।