नही हुई पूरी मांग तो विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

द फाँलो न्यूज
बिश्रामपुर क्षेत्र में निवासरत गैर कालरी वासियों की प्रशासन को दो टूक
सूरजपुर। जिले के बिश्रामपुर क्षेत्र के गैर कालरी निवासियों ने बिजली पानी की समस्या के समाधान नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की प्रशासन को चेतावनी दी है।कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर बिश्रामपुर क्षेत्र के गैर कालरी निवासियों ने बताया है कि वर्षों से वे बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान है। अपनी इस समस्या को लेकर उन्होंने क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियो से कई बार आवेदन निवेदन कर समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग कर चुके है। परंतु उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में किसी ने भी अब तक सार्थक पहल नहीं किया है। संबंधित अधिकारियों से भी अनुनय विनय पश्चात भी उन्हें विद्युत विस्तार कर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं शुद पेयजल के लिए भी उन्हें तरसना पड़ रहा है। उन्हें अपनी इस परेशानी के हल का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि हम सभी भारत के नागरिक ही नहीं है। इसलिए हम सभी अपने मौलिक अधिकारो से वंचित होते आ रहे है। ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से सभी परेशान है अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हम सभी ने विधानसभा चुनाव 2023 का सपरिवार बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उक्ताशय का ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति।
प्रधानमंत्री, राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री,मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को भी प्रेषित किया गया है।
जिला प्रशासन को चेतावनी भरा ज्ञापन सौपने के दौरान जय प्रकाश यादव, संजीत यादव, सुबोध सिंह, उदयभूषन तिवारी, सुनील सिंह,पांडेय, विनीत सिंह, महेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, नितेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल है।