मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव जिले को दी ४०३ करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात

द फाँलो न्यूज

१३१- करोड़ रुपए से अधिक के ५२९३ कार्यों का किया लोकार्पण २५९- करोड़ रुपए के ८१३- कार्यों का किया शिलान्यास – हितग्राहियों को 13 करोड़ रुपए से अधिक राशि का चेक किया वितरित २४६- युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

कोंडागांव, २४ सितंबर २०२३मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार २४ सितंबर को कोंडागांव जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान जिलावासियों को ४०३- करोड़ ६८ लाख रुपए के- ६१०८ विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें १३१- करोड़ ४ लाख रुपए के ५२९३ कार्यों का लोकार्पण, २५९ करोड़ ५७ लाख रुपए के ८१३ कार्यों का भूमिपूजन और शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को १३;करोड़ ०६ लाख रुपए के राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोकोड़ी में स्थापित हो रहे मक्का प्रसंस्करण संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत भी की ! मुख्यमंत्री बघेल रविवार को विकास नगर स्टेडियम में आयोजित आमसभा में लोक निर्माण विभाग के सात करोड़ ३२ लाख ८८  हजार रुपए के दो कार्य, सेतु निर्माण विभाग के १५ करोड़ २८ लाख रुपए का एक कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के १ करोड़ एक लाख रुपए के ५ कार्य, जिला निर्माण समिति के १६ करोड़ ५३ लाख ५२ हजार रुपए के ३९ कार्य, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत २६ करोड़ ३ लाख रुपए के २४ कार्य, नगर पालिका कोंडागांव में ६ करोड़ ५३ लाख ८१ हजार रुपए का एक कार्य, नगर पंचायत फरसगांव में २९ लाख रुपए के एक विकास कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के २ करोड़ ४८ लाख ७४ हजार रुपए के ३० कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में ३१ करोड़ ३४ लाख रुपए के ५१६४ कार्य, वन विभाग में ४ करोड़ ६६ लाख ८४ हजार रुपए के १० कार्य, स्वास्थ्य विभाग के २ करोड़ २१ लाख रुपए के १५ कार्य और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कंपनी में 9 करोड़ 1 लाख रुपए के चार कार्यों का लोकार्पण किया।  मुख्यमंत्री बघेल ने इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के ७४ करोड़ ५२ लाख ३१ हजार रुपए के २६ कार्य, ३ करोड़ ३५ लाख रुपए के ७ कार्य, जिला निर्माण समिति के १ करोड़ ३६ लाख रुपए के १८ कार्य, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत २४ करोड़ २३ लाख ६६ हजार रुपए के १८ कार्य, नगर पालिका कोंडागांव के ९१ करोड़ ४३ लाख रुपए के २ कार्य, नगर पंचायत फरसगांव में ४ करोड़ ९७ लाख रुपए के ४६ कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के १ करोड़ ९१ लाख ५१ हजार रुपए के १ कार्य, क्रेडा के ३ करोड़ ७२ लाख रुपए के २ कार्य, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड २ करोड़ ४२ लाख रुपए के ५ कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के २८ करोड़ ७६ लाख रुपए के ६६२ कार्य  और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कंपनी में 9 करोड़ 1 लाख रुपए के चार कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में कोण्डागांव में का ०२ करोड़ की लागत से निर्मित आदिवासी विश्रामगृह भवन, ०६ करोड़ ५३ लाख रूपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक बस स्टैण्ड, ०६ करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी, बटराली से चेरबेड़ा तक १७ करोड़ ३० लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क, जल जीवन मिशन अंतर्गत २४ ग्रामों में नल जल प्रदाय करने हेतु २६ करोड़ ०३ लाख रूपये के कार्य,पुसपाल से मुखामारी तक ६ करोड़ ५७ लाख रूपये की लागत से निर्मित सड़क एवं पुल पुलिया का लोकार्पण, अमृत मिशन अंतर्गत कोण्डागांव में जलापूर्ति हेतु ८७ करोड़ ८१ लाख रूपये के निर्माण कार्य, धनोरा में ०३ करोड़ ४४ लाख रूपये लागत के आई.टी.आई भवन     एवं ०१ करोड़ ९१ लाख रूपये के लागत से आई.टी.आई छात्रावास भवन निर्माण कार्य, १८ ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन अंतर्गत २४ करोड़ २३ लाख रूपये लागत के नल जल प्रदाय योजना के कार्य, हड़ेली से कुधुर तक २६ करोड़ ०४ लाख रूपये की लागत से पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, ७० ग्रामों में चौक चौराहों की प्रकाश व्यवस्था हेतु ०३ करोड़ ७२ लाख रूपये लागत के सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य, चौड़ग से चलका तक ०७ करोड़ १८ लाख रूपये लागत के पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, मालाकोट बड़ेपारा से किबई बलेंगा तक ०६ करोड़ ६७ लाख रूपये लागत से पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण आदि कार्य प्रमुखता से शामिल हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों को १३ करोड़ रुपए से अधिक राशि का चेक वितरण तथा २४६ युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कोकोड़ी में बन रहे मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न ६१ नियमित पदों पर, राजस्व विभाग में विभिन्न १५ नियमित पदों पर तथा रोजगार विभाग द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से विभिन्न संस्थानों के लिए चयनित १७० युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, कमिश्नर श्याम धावड़े, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, वन मंडलाधिकारी आरके जांगड़े, एन गुरुनाथन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!