यात्री बस ने ग्रामीण को कुचला मौके पर हुई मौत

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना निकलकर सामने आ रही है रामानुजनगर के ग्राम पंचायत रामपुर के करीब यात्री बस के कुचलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है,बताया जा रहा है कि ग्रामीण रामदयाल बसोर उम्र लगभग ४५ वर्ष निवासी रामपुर किसी अन्य काम से बस में ही सफर कर कहीं गया हुआ था, जब घर वापस लौटा तब अपने बैग को बस में ही छोड़ दिया था जिसे आज सुबह शनिवार को लगभग १० बजे वह यात्री बस में अपने बैग को पता करने घर से दौड़कर बस में चढ़ना चाहा उस वक्त चालक ने बस को बढ़ा दिया जिससे बस का पिछला चक्का ग्रामीण पर चढ़ गया, यही कारण रहा की ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही रामानुजनगर पुलिस बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है वही ग्रामीण के हुए दर्दनाक मौत के बाद परिजनों सहित क्षेत्र में मातम पसर गया है।