आबकारी विभाग की छापेमारी की लगातार कार्रवाई जारी

द फाँलो न्यूज
आबकारी अमले ने २५० लीटर अवैध शराब जप्त की
आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा शराब का अवैध विक्रय और तस्करी
करने वालों पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।विशेष सचिव सह आयुक्त आबकारी,महादेव कावरे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने
गरियाबंद – जिले में शराब के अवैध संग्रहण के मामले में छापामार कार्यवाही करते हुए ओड़िसा प्रांत निर्मित कुल २५०-लीटर शराब जप्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी वृत्त देवभोग अंतर्गत ग्राम निष्ठीगुड़ा निवासी पिताम्बर से ओड़िसा प्रांत से एक मोटरसाईकिल में एक जूट बोरी के अंदर २५०-पाउच ट्रिपल घोड़ा छाप उड़िसा प्रांत की कच्ची शराब परिवहन करते हुए बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इसी प्रकार वृत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम सुरूंगपानी बांजीपानी उड़िसा मार्ग के जंगल में तालाशी लिये जाने पर एक बोरी में जेब्रा छाप पाउच एवं ४ जरिकेन में भरी हुए-१४०- बल्क लीटर कुल मात्रा १८०-बल्क लीटर ओड़िसा प्रांत की कच्ची शराब बरामद कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दोनों प्रकरणों में बोरी के अंदर ओड़िसा प्रांत निर्मित ११०-बल्क लीटर एवं ४ प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई १४० बल्क लीटर कुल २५०- बल्क लीटर ओड़िसा प्रांत निर्मित देशी कच्ची शराब बरामद की गई। दोनों प्रकरणों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।उल्लेखनीय है कि आबकारी मंत्री लखमा ने आज आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का विभाग में पालन सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-२०२३ को दृष्टि में रखते हुए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित आबकारी जांच चौकियों में सीसीटीवी कैमरों के सर्विलांस में वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।