रामविचार नेताम के विवादित बयान ने बढ़ाया चुनावी पारा

द फाँलो न्यूज प्रतापपुर
सूरजपुर / प्रतापपुर भाजपा का परिवर्तन यात्रा आज सूरजपुर के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, जिसमें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई बड़े नेताओं ने शिरकत की,लेकिन यह परिवर्तन यात्रा में कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी दिखी,सभा में बड़ी संख्या में खाली कुर्सियों देखने को मिली,जिसको लेकर भाजपा के आला पदाधिकारी भी इस बात को मानते नजर आए की भीड़ काफी कम थी, वही इस सभा के दौरान पूरे राज्यसभा सांसद और रामानुजगंज के भाजपा प्रत्याशी राम विचार नेताम ने विवादित बयान दे दिया, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बलात्कारी पार्टी कहा,साथ ही उन्होंने शक्कर फैक्ट्री के पदाधिकारी पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो उन लोगों पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा,और उन पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें जेल भेज कर उनके पास चूहा छोड़ दिया जाएगा,उन्होंने प्रतापपुर विधायक प्रेमसाय सिंह के कम पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रतापपुर विधानसभा के विधायक प्रेमसाय सिंह नहीं बल्कि उनके करीबी कुमार सिंह देव हैं !
प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन रैली में भीड़ को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सूरजपुर जिले की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ है !