चमत्कार गाय के जुड़वा बच्चे,होने से शहर में कौतूहल

द फाँलो न्यूज
बछड़ा और एक बछिया का जन्म हुआ है दोनों स्वस्थ हैं
सूरजपुर-आरएसएस विभाग गौ सेवा संयोजक कोरिया व सूरजपुर,शंकर अग्रवाल के डेरी फार्म में शिव पार्क के पास पालतू गाय द्वारा आज सुबह जुड़वा बच्चे देने पर क्षेत्र के लोगो में कौतूहल व चर्चा का विषय बना हुआ है ।पशु चिकित्सक नें बताया कि सामान्य तौर पर एक बार मे गाय एक ही बछड़े को जन्म देती है, लेकिन कभी कभी वो एक एग में विखंडन हो जाता है और गर्भ में दो बच्चों का विकास होता है, इस तरह से जुड़वा बच्चे बिल्कुल एक जैसे दिखते हैै।
ऐसा दुर्लभ मामला बहुत कम देखने को मिलता है,जुड़वा बच्चों को लेकर क्षेत्र के लोगो में खासी चर्चा है लोग दूर दराज से इसे देखने पहुंच रहे हैं ।