महिला से तलाशी में मिला 3 लाख का ब्राउनशुगर

द फाँलो न्यूज

सरगुजा – अंबिकापुर नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को ३४ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर का कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। महिला ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी।इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से ब्राउनशुगर मिला। पुलिस ने महिला के खिलाफ 21 (बी) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह,महिला आरक्षक शांति लकड़ा,आरक्षक शाहबाज खान,इदरीश खान, विमल सिंह,कुंदन सिंह,शिव राजवाड़े,दिलबहादुर व नारायण सिंह शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!