गांजा तस्करी में लिप्त दो आरोपियों गिरफ्तार

द फाँलो न्यूज
सुरजपुर – भटगांव पुलिस ने सात किलो गांजा जिसका बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए दो आरोपि गिरफ्तार कीया है मादक पदार्थ सप्लाई करने वालों के खिलाफ लगातर कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर निकले थे कि मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बंशीपुर से जरही भटगांव की ओर एक होण्डा साईन मोटर सायकल में दो व्यक्ति गांजा को लेकर बिक्री के लिए जा रहे है। सूचना पाकर तत्काल टीम गठित कर जरही शीतला मंदिर के पास पहुंचे थे कि बंशीपुर की ओर से एक संदिग्ध मोटर सायकल जिसमें दो व्यक्ति अपने पास सफेद रंग का बोरी लेकर बैठे थे उन्हे रोककर विधिवत उनके तलाशी लेने पर बोरी में भूरा रंग सेलो टेप से लपेटा हुआ अलग-अलग 07 नग पैकेट मिला। जिसको गवाहों के समक्ष फाडकर देखा गया जो अवैध गांजा था।मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 29 ए.एफ. 4666 का चालक रोहित पनिका एवं रूपन कुमार सिंह दोनों ग्राम बंशीपुर से पुछताछ करने पर उक्त गांजा सम्बलपुर उडिसा से लाकर जरही भटगांव में बेचने के फिराक में घूमना बताये। उक्त मादक पदार्थ को वजन कराया गया जिसका वजन 07 किलो 270 ग्राम निकाला।
जिसका बजार भाव 1,50,000/- रूपये का है। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना भटगांव के अपराध क्रमांक 112 / 2023 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।