बिहारपुर मे हुआ घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर स्वास्थ्य एवं उपचार निदान

 

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस.सिंह के मार्गदर्शन तथा डॉक्टर बंटी बैरागी बीएमओ के नेतृत्व में ग्राम लुल में स्वास्थ्य शिविर सह उपचार निदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें संक्रामक रोगों के प्रकोपों के संदेहास्पद हितग्राहियों को पैथोलॉजी के माध्यम से जांच किये गए, साथ ही आवश्यक दवाइयां जैसे क्लोरीन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस पैकेट, एन्टी, बायोटिक्स, एन्टी एमटिक्स, एन्टी मलेरिया एवं आई.व्ही. फ्लूड्स के साथ साथ शुगर, बीपी, नेत्र रोग उपचार, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग इत्यादि बीमारियों का उपचार एवं निदान कर आवश्यक दवाइयां वितरण किया गया। शुद्ध पेय जल हेतु ग्राम के सभी 06 कुआँ एवं 05 ढोढ़ी में जल जनित संक्रामक रोगों के बचाव हेतु ब्लीचिंग पाऊडर घर-घर जाकर शुद्धिकरण किया गया, उपचार व्यवस्था हेतु उपस्थित ग्रामीण जनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर एवं महुली में किसी तरह से बीमारी होने पर लाने एवं भेजने हेतु जानकारी दी गई, साथ ही स्वास्थ्य के बारे में जनं जागरूकता कर आवश्यक जानकारी दी गई। सभी को गर्म पानी पीने की सलाह के साथ सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग करने हेतु सलाह दी गई, दस्त होने पर ऑस्मोलर, ओआरएस एवं 14 दिनों तक डीसबसिबल गोली खाने हेतु सलाह दी गई साथ ही किसी की तबियत खराब होने पर झाड़पुख ,बैगा, गुनिया ओझामती का सहारा न ले तत्काल अस्पताल में ले जाने हेतु समझाईस दी गई साथ ही साँप, बिछु, कुत्ता काटने पर किसी प्रकार की झाड़पुख का सहारा ले लेवें तत्काल अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी गई इसके आलावे उपस्थित लोगों को मातृत्व स्वास्थ्य अंतर्गत ए.एन. सी.पंजीयन प्रथम त्रैमास ,ए.एन.सी पंजीयन चार ए.एन. सी पंजीयन जाँच आई एफ ए टेबलेट, व कैल्शियम टेबलेट वितरण, तथा संस्थागत प्रसव कराये जाने हेतु आवश्यक सलाह दी गई, वही शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पूर्ण टीकाकरण कराने की जानकारी उपलब्ध कराई गई, रास्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य,परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत स्थाई एवँ अस्थाई विधियों की जानकारी दी गई,एनीमिया से संबंधित मध्यम कुपोषित बच्चे एवँ गंभीर कुपोषित बच्चे तथा एनिमिक बच्चों को,पोषण पुनर्वास केंद्र बिहारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजेने हेत जानकारी दी गई, इस बीच शिविर में उपस्थित सेक्टर प्रभारी अधिकारी डॉ सुरेश मिश्रा बिहारपुर ,विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक बीपीएम  सखन आयाम ओड़गी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहरशोप प्रभारी बृजेश कुशवाहा, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, सेक्टर सुपरवाइजर शिवकुमार जायसवाल,स्टॉफ नर्स कमला खैरवार,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रेमलता,नरेश कुमार एमएलटी एमटी पुष्पा देवांगन, पंचायत विभाग से सचिव सिपाही लाल,पंच, मितानिन एवं अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!