स्कूली बच्चों ने किया ग्रामीण औद्योगिक पार्क पस्ता का भ्रमण

 

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा पस्ता में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण किया गया। पस्ता में संचालित गतिविधियों को देखकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली। आज रीपा सेंटर में समूह की महिलाओं को सिलाई इकाई में उन्होंने कपड़ों को सिलते देखा, आलू चिप्स निर्माण इकाई में उन्होंने आलू चिप्स बनते देखा,पेवर ब्लॉक निर्माण इकाई में उन्होंने पेवर ब्लॉक निर्माण का कार्य देखा, फ्लाई एस ब्रिक्स निर्माण का कार्य देखा।सभी कार्यों को देखकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए। बच्चों को विकासखंड परियोजना प्रबंधक माधुरी भंडारी द्वारा बताया गया कि यहां किस प्रकार से एक बेहतर इकोसिस्टम निर्माण कर ग्रामीण जनों की अर्थव्यवस्था को शासन के सकारात्मक कदम के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के नागरिक, शिक्षक एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कैडर उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!