पण्डो जनजाति मतदान करने के लिए हो रहे जागरूक

 

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर/आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं उप निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. प्रियंका वर्मा के द्वारा मतदान का महत्व और ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी देने इन दिनों जिले की प्रेमनगर विधानसभा के प्रेमनगर विकासखंड में 24 अगस्त से 15 सितम्बर तक गांव में मतदाता जागरूकता मोबाईल वैन भ्रमण कर रहा है। जिससे नमना के पंडोपारा, टाकर, बकालो, जुनापरा, पार्वतीपुर, लक्ष्मीपुर, डाँड़गांव, शायरबहार, नवापाराखुर्द आदि ग्रामों में मशीनों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें लोगों को वोटिंग के लिए बटन दबाना सिखाया गया एवं मशीन की जानकारी दी गई, मशीन के प्रदर्शन में महिला बुजुर्ग नौजवानों ने काफी रुचि दिखाई। लोगों द्वारा दिखावटी मतदान दिए गए। नमना पंडोपारा की विशेष पिछड़ी पंडो जनजाति के लोगों को ईवीएम प्रदर्शन के माध्यम से मतदान के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। योगेश साहू द्वारा ईवीएम का प्रदर्शन कर उन्हें मशीन की कार्यप्रणाली समझाया जा रहा है। बैलट यूनिट से कैसे वोट डालना है, वीवीपैट मशीन से कैसे उसका मिलान करना है, यह सब ग्रामीणों को बताया जा रहा है, ग्रामीणों द्वारा ईवीएम मशीन की जानकारी के साथ-साथ दिखावटी मतदान किया गया तथा दो मतदान देकर क्रॉस चेक भी किया गया। मशीन का प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम योगेश साहू एवं रवि शंकर पांडे द्वारा कराया गया

Back to top button
error: Content is protected !!