पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार।

 

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – रात्रि में चौकी बसदेई पुलिस को ग्राम खड़गवां निवासी राजेश साहू ने फोन कर सूचना दिया कि गांव के कुछ व्यक्ति लाठी डण्डा, लोहे का राड लेकर घर के पास आकर गाली-गलौज कर दरवाजा को लात मार रहे है सूचना पर चौकी बसदेई के एएसआई मानिकदास, प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज, आरक्षक सुरेश साहू, सैनिक बृजेश साहू मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांती बनाए रखने की समझाईश दिए इस दौरान भीड़ के द्वारा पुलिसकर्मी को जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर दिया गया जिसमें चारों पुलिसकर्मियों को चोट आई जिसमें प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज को गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना पर हमले में प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज को गंभीर चोटे आई है जिसे बेहतर उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है। प्रधान आरक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए अम्बिकापुर स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। एएसआई मानिकदास की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 383/23 धारा 147, 148, 149, 186, 332, 333, 353, 307, 294, 506, 323 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस की टीम के द्वारा दबिश देकर आरोपी संजय कनेडिया पिता अचंभित दास उम्र 27 वर्ष, रोहित कुमार बियार पिता शोभाराम बियार उम्र 28 वर्ष, सोनूलाल उर्फ बड़े गुड्डू पिता शिवरतन कनेडिया उम्र 30 वर्ष, बलदेव काशी पिता रामकुमार बियार उम्र 25 वर्ष, जगनारायण उर्फ जग्गू पिता स्व. रामप्रसाद उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम खड़गवां, चौकी बसदेई को पकड़ा गया जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रॉड व लाठी जप्त कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य आरोपियों की धरपकड़ में लगी है पुलिस की कई टीमें।

सीएसपी एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चौकी प्रभारी बसदेई की टीम अन्य आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!