लाइफ लाइन एक्सप्रेस ओपीडी सेंटर में जिले के छूटे हुए हितग्राहियों का बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड

सूरजपुर, कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के ओपीडी सेंटर पार्वती कॉलेज में आयुष्मान भारत एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है इसके लिए हितग्राहियों को अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाया जाना आवश्यक होगा ।

जिले के समस्त आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों से अपील की जाती है की मौके का फायदा उठाते हुए अपना आयुष्मान कार्ड निःशुल्क पावती कॉलेज पार्वती नर्सिंग कॉलेज सिलफिली मदनपुर में बनवाना सुनिश्चित करें लाईफ लाईन एक्सप्रेस में सुविधा लेने हेतु ओपीडी पंजीयन की सुविधा पार्वती नर्सिंग कॉलेज मदनपुर, सिलफिली में की गई है। सर्जरी योग्य मरीजों एवं उनके परिजनों के ठहरने खाने एवं परिवहन की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रबंधन के द्वारा कराया जायेगा। लाईफ लाईन एक्सप्रेस पंजीयन एवं ऑपरेशन की जानकारी हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं जैसे उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एवं सूरजपुर शहरी क्षेत्रवासीगण आयुष चिकित्सा अस्पताल सूरजपुर में ले सकते है।

लाईफ लाईन एक्सप्रेस में होने वाली स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार से संबंधित जानकारी अपने विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी समन्वय कर प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!