अम्बिकापुर में बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन,बड़ी संख्या में उपस्थित युवा,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ मना रहे हैं

 

द फाँलो न्यूज

सरगुजा अंबिकापुर-भेंट-मुलाकात,युवाओं के साथ,सरगुजा संभाग एक दिन पहले अम्बिकापुर में बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन,बड़ी संख्या में उपस्थित युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी का मना रहे हैं।यह केक मिलेट रागी से बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में  मुख्यमंत्री बघेल द्वारा शुरू किए गए मिलेट मिशन के तहत किसानों को इन फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इस हेतु किसानो को उन्नत किस्म की बीज के साथ अन्य सहायता दी जा रही है।जिससे किसानों को मंडी में रागी की काफी अच्छी कीमत मिल रही है साथ ही इसकी खेती करना भी कठिन नहीं है।

 

facebook_20230822_160832

Back to top button
error: Content is protected !!