सूरजपुर,समूचे जिले में आन बान शान से लहराया तिरंगा

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर-आज समूचे जिले में देश का स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर जगह जगह ध्वजारोहण कर मिठाइयां बांटी गई।जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित था।जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।इधर मीडिया हाउस में भी बेहद उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया।मीडिया हाउस में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के बाद रेस्ट हाउस में जुटे पत्रकारों ने संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। इसके पहले कल रात एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन भी किया गया था। जिसे शहर के लोगो ने खूब सराहा और इस कार्यक्रम में प्रस्तुत देश भक्ति गीतों का लोगो ने खूब आनंद उठाया।ध्वजारोहण कार्यक्रम में पत्रकार साथी ओकार पांडेय, सुनील अग्रवाल, चंचलेस श्रीवास्तव, नरेंद्र जैन, अनवर खान, अजय गुप्ता, नौशाद अहमद, इमाम हसन, दिलशाद अहमद, अंकित सोनी, अख्तर सुशील सिंह, एजाज अहमद,राजेश सोनी कौशलेंद्र यादव, नीरज साहू, मुकीद खान, आमिर, विष्णु कसेरा रोहित कसेरा, नितेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, संस्कार अग्रवाल, नदीम खान,अरमान मंसूरी, आमिर खान, शमरोज खान, हासिम खान, राकेश जयसवाल, आदि उपस्थित । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी मिडिया के सथियो की सक्रिय भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!