कलेक्टर ने दिव्यांग उत्तम पाल तथा त्रिभुवन को प्रदाय की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर/ कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनांतर्गत उत्तम पाल, पिता हंसू ग्राम राई, जनपद पंचायत भैयाथान एवं त्रिभुवन सिंह पिता इंदल सिंह, ग्राम कांतीपुर जनपद पंचायत ओड़गी के द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल हेतु कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया गया। जिसके तहत रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से मोटराईज्ड ट्रायसायकल क्रय कर कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत,अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज.पं. भैयाथान एवं ओड़गी सीएचएएओ उपस्थिति रहे।उत्तम पाल एवं त्रिभुवन सिंह को मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से उसके जीवन में गतिशीलता तथा आने जाने में सुविधा होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!