C.G.News जिला प्रशासन के दावे हुए फैल,

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर। जिले में पिछले पांच दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैँ, कई ग्रामीणों के पानी ने बहने और मौत की भी खबर आई, जहाँ एक ओर जिला प्रशासन बारिश को लेकर पूरी तरह से एलर्ट का दावा कर रहा है तो वहीँ स्थानीय लोग जिला प्रशासन परला परवाही का आरोप लगा रहे हैँ,जिला प्रशासन के अनुसार उनकी टीम तैयार है जबकि स्थानीय लोगो के अनुसार जिन नदी नालो में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है वहां जिला प्रशासन को पुलिस या अन्य सुरक्षाकार्मियों को रखना चाहिए ताकि ग्रामीण उफनती नदी नालो को जान जोखिन में डालकर ना पार करें!
लेकिन अभी तक जिला प्रशासन या पुलिस विभाग के द्वारा कहीं पर भी किसी व्यक्ति की नियुक्ति की गई है,जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है!