जिला स्वीप समिति का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मंगल भवन में हुआ संपादित

द फाँलो न्यूज

सशक्त लोकतंत्र के लिए युवा मतदाता करें अपने मताधिकार का उपयोग-जिला सत्र न्यायाधीश श्री जांगड़े

सूरजपुर/02 अगस्त 2023 /आज जिले के मंगल भवन में जिला स्वीप समिति के तत्वाधान में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश श्री गोविंद नारायण जांगड़े ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला।अधिक से अधिक युवा मतदाता निकट भविष्य में होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए उन्होंने उपस्थित युवा मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट का महत्व है, जिसके सदुपयोग से हम एक सशक्त लोकतंत्र स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने विशेष रुप से 01 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए ,31 अगस्त तक चलने वाले विशेष द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के तहत फॉर्म 06 भरने के लिए कहा ताकि वो भी मताधिकार का प्रयोग कर अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपनीसहभागिता का प्रदर्शन कर सकें।कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत से हुआ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आई के. एलेसेला ने अपने उद्बोधन में बिना किसी भय और प्रलोभन के मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के दिन, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में मतयाचना करना, चुनाव प्रचार करना, अपने साथ शास्त्र रखना, निर्वाचन के नियमों का उल्लंघन व अपराध है। अतः सभी मतदाता निर्भिक होकर मतदान अवश्य करें तथा मतदान सूची में पात्रतानुसार नाम जोड़ने की कार्यवाही, विशेष पुनरीक्षण अवधि में करवाऐं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के बारे में जानकारी दी गई।आज, प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने और संशोधन करने के लिए दावा आपत्ति के आवेदन लिए जाने, ऐसे नागरिक जो 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों तथा जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं है वो इस पुनरीक्षण अवधि में ऑफलाईन या ऑनलाईन पद्धति से नाम जुडवाने हेतु फॉर्म 06 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा फार्म 07 एवं 08 के बारे में भी बताया गया। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता से मतदान करने की अपील की, इसके साथ ही उन्होंने स्वयं मतदान करके अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

इसके अलावा कलेक्टर द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के लिए चयनित शुभंकर “चुनई चिरई” के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को बताया गया।

सुश्री लीना कोसम जिला पंचायत जिला स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय एवं स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए रैली निकाल कर जनमानस को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका वर्मा,अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रवि सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, शिक्षा विभाग से रविन्द्र सिंह देव चन्द्रभूषण मिश्र नोडल लीड कॉलेज , कॉलेज के छात्र-छात्राएँ व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!