देवनगर आदर्श प्रीमैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास की व्यवस्थाओं का सरगुजा कमिश्नर डॉ. अलंग ने लिया जायजा

छात्रावास प्रबंधन की सराहना की एवं प्रोटीन युक्त भोजन नियमित प्रदान करने के निर्देश दिए

सूरजपुर,सूरजपुर जिले के दौरे में आए सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने रामानुजनगर ब्लाक के देवनगर आदर्श प्रीमैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्र वासी बच्चों की संख्या, बेड व्यवस्था, बिजली पानी, डायनिंग हॉल, किचन, स्टोर रूम, गार्डन, सोलर लाइट, मीनू चार्ट आधारित भोजन, सफाई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को मीनू आधारित प्रोटीन युक्त भोजन की व्यवस्था नियमित प्रदाय करने निर्देशित किया। कमिश्नर ने बेड व्यवस्था एवं डायनिंग हॉल की व्यवस्था को देखकर प्रशंसा की। उन्होंने सफाई, गार्डनिंग की गतिविधियों को नियमित बेहतर करने निर्देशित किया।इस दौरान कलेक्टर इफ्फत आरा, उपायुक्त महावीर राम, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम उत्तम प्रसाद रजक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता महादेव लहरें, मंडल संयोजक अशोक उपाध्याय एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!