बिग ब्रेकिंग युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर, निजी लोहा फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने पिया जहर आत्महत्या करने की कोशिश, दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के शिवप्रसाद नगर की है जहां युवक ने फिनाइल पीकर अपनी जान देने की कोशिश की वही स्थानीय कुछ युवकों ने सूचना मिलने के बाद उसे जिला अस्पताल सूरजपुर ले आए जहां उसकी इलाज जारी है डॉक्टर की माने तो अभी युवक की स्थिति गंभीर बताई बताई जा रही है फिलहाल युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश क्योंकि है!
इस बात का पता नहीं चल पाया है फिलहाल इलाज जारी है डॉक्टरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है
