पीड़ित ही निकला आरोपी,, पुलिस को कर रहा था गुमराह,, आखिरकार गया सलाखों के पीछे.!!

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर की बसदई पुलिस ने अंतर राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से चार ट्रैक्टर ट्राली, एक इंजन सहित दो बाइक जप्त किया है,, जप्त किए गए सामान की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है,, फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, दरअसल बसदेई पुलिस चौकी में 23 जुलाई को धनेश्वर राजवाड़े ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सात हजार नकदी और ट्रैक्टर ट्राली की चोरी की गई है,, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, खुद को पीड़ित बताने वाला धनेश्वर राजवाड़े बार-बार अपना बयान बदल रहा था, जिस पर पुलिस को शक हुआ और जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी धनेश्वर ने कुबूल किया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पिछले कई महीनों से ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर मध्यप्रदेश के शहडोल जिला से तीन आरोपी और सूरजपुर जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपियों के पास से चार ट्राली एक इंजन और दो बाइक बरामद किया गया है जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है,!

इस मामले में अभी भी कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,,

 

Back to top button
error: Content is protected !!