किसानों की चिंता बढ़ी आखिर कब होगी बारिश

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर। जिले में औसत से लगभग 26 परसेंट बारिश कम होने की वजह से ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ गई हैं,,अभी तक जहां किसान अपने धान की खेती का रोपा कंप्लीट कर लिया करते थे वही अभी तक बारिश कम होने की वजह से कई किसानों के खेत अभी भी सुनसान पड़े हुए हैं, जिन इलाकों में सिंचाई के संसाधन उपलब्ध हैं वहां कुछ हद तक खेती हो रही है लेकिन तमाम ऐसे जगह जहां सिंचाई की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं वहां अभी भी किसान अच्छे बारिश के इंतजार में बैठे हैं, कृषि विभाग भी यह मान रहा है कि बारिश कम होने की वजह से किसानों को समस्याएं हो रही हैं, अब किसी विभाग कम बारिश वाले इलाकों के लिए कार्य योजना तैयार करने में लगा हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही बचे हुए किसान भी अपनी खेती शुरू कर सकेंगे,, हम आपको बता दें पिछले वर्ष सूरजपुर जिले में औसत से काफी कम वर्षा होने की वजह से राज्य सरकार द्वारा कई इलाकों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था, किसानों को इस भी यह चिंता सता रही है कि फिर से उन्हें सूखे का दंश न झेलना पड़े,,