नशे के कारोबार को लेकर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर,,जिले में चल रहे अवैध नशे के कारोबार को लेकर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फरार बताया जा रहा है,, गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां इंजेक्शन के साथ ही एक कार भी जप्त किया है,, कुल जप्त किए गए इंजेक्शन की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है,, साथ ही पुलिस नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की भी तैयारी में है,, दरअसल कोतवाली पुलिस को रूटीन गस्त के दौरान एक हुंडई गाड़ी पर शक होने पर चेकिंग के दौरान लगभग हजार की तादाद में नशीली इंजेक्शन बरामद हुआ, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड से नशीली दवाइयां लाकर सूरजपुर में बेचने का काम करते हैं, जिसके बाद पुलिस ने 2 महिला सहित 3आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है,!

नशे के सौदागर के खिलाफ अब सूरजपुर पुलिस सख्त हो गई है, पुलिस के अनुसार अब ऐसे आरोपियों के प्रॉपर्टी को जप्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी!

 

Back to top button
error: Content is protected !!