स्वच्छ भारत मिशन के तहत जलप्रपात रकसगंडा में गई सफाई

सूरजपुर,बिहारपुर- कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार आज जलप्रपात रकसगंडा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ रकस गंडा स्वच्छ सुंदर सूरजपुर के सपने को साकार करने के उद्देश्य से रकस गंडा जलप्रपात पहुंच मार्ग तथा जलप्रपात के आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से जनपद पंचायत ओडगी के सीओ रणवीर सायं पी ओ महेंद्र कुशवाहा बिहार पुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर कांग्रेस कार्यकर्ता भैया लाल गुप्ता रमेश गुप्ता धरमदास बैश शैलेंद्र जयसवाल एवं ग्राम पंचायत नवगई के मां शारदा स्वयं सहायता समूह के दीदी गण एवं पंचायत सचिव एवं सरपंच तथा ग्रामीण उपस्थित होकर आज जलप्रपात रकस गंडा मे स्वच्छता हेतु उत्साह पूर्वक श्रमदान करते हुए जलप्रपात के अगल-बगल का साफ सफाई किए और जनपद के सि ओ द्वारा रकस गंडा जलप्रपात स्थल पर निर्मित सामुदायिक शौचालय तथा शेड की रंगाई पुताई तथा पेंटिंग कर आकर्षण बनाने के लिए निर्देश दिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा स्वीकृति चौतरा निर्माण सेड हाई मास्क लाइट सीसी रोड पहुंच मार्ग प्रवेश द्वार निर्माण का कार्य किया जा रहा है और ग्राम पंचायत नवगई के सरपंच एवं सचिव के द्वारा स्वच्छता हितग्राहियों के साफ-सफाई हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के तथा पर्यटकों को वाहन हेतु पार्किंग हेतु निर्देश दिया गया जनपद पंचायत सीओ के द्वारा

Back to top button
error: Content is protected !!