जिला अदालत में रिक्त भृत्य पद हेतु इंटरव्यू के सिलसिला 23 से

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर।जिला अदालत में भृत्य के लिए होने वाली नियुक्ति हेतु 23 जुलाई से साक्षत्कार का सिलसिला शुरू होगा जो 30 जुलाई तक चलेगा।जिला एंव सत्र न्यायालय सूरजपुर में चतुर्थ श्रेणी भृत्य के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए थे।आवेदन की जांच पड़ताल के बाद अब नियुक्ति हेतु प्रक्रिया शुरू की जा रही है।चयन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आवेदकों के चयन हेतु साक्षात्कार का सिलसिला 23 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा।अधिक जानकारी व प्रवेश पत्र हेतु वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/surajpur से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।