आदिवासी युवक की पिटाई मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार,झूठी खबर फैलाने वालों पर पुलिस करेगी कार्यवाही देखें वीडियो

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके में ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा एक आदिवासी युवक को घंटों जेसीबी मशीन में बांधकर मारपीट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है,, दरअसल यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सरहरी गांव का है, जहां आदिवासी युवक कलिंदर घर जा रहा था, इसी दौरान सड़क निर्माण में कार्य कर रहे जेसीबी ड्राइवर और उसके साथियों ने युवक को पकड़ लिया और मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे जेसीबी मशीन में बांधकर बुरी तरह पिटाई की, इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो अपने एक और साथी को बुलाकर सरेआम सड़क पर की बेरहमी से पिटाई किया, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर पीड़ित और उसके परिजनों के बयान दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट और एक्ट्रो सिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया, साथ ही इस पूरे मामले में तीन आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, वही तीनो आरोपी मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले है वहीं एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है,, वही सोशल मीडिया में कुछ लोगों के द्वारा यह खबर वायरल की जा रही थी कि युवक के साथ मारपीट की घटना के साथ ही उस पर यूरिन भी किया गया है, जिसका पुलिस और पीड़ित ने खंडन किया है, वही पुलिस के द्वारा ऐसे भार्मिक खबर फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात भी की जा रही है,!