मतदाताओं को जोड़ने और जागरूक करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रिसर्च सेन्टर में हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

सूरजपुर/ आज इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग रिसर्च सेन्टर कृष्णपुर (कलुआ) में निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी. बखला के द्वारा वोटर आई. डी. रजिस्ट्रेशन, वोटर जागरूकता एप्प व अन्य माध्यमों से वोटर आई.डी. में नाम जुड़वाने तथा सभी को मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने तथा दूसरों को प्रेरित करने के लिए संस्था में अध्ययनरत् प्रशिक्षणार्थियों को वोटर हेल्पलाईन एप्प मोबाईल पर डाउनलोड कराया गया व फार्म 06 भरने का प्रशिक्षण प्रशिक्षार्थियों को दिया गया। इसके साथ ही सभी कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर प्राचार्य श्री दिवाकर शुक्ला, श्री पवन त्यागी, श्रीमती वंदना दुबे, श्रीमती रेशमा टोप्पो, सुश्री प्रियंका तिरकी, एवं अन्य कर्मचारी के साथ 50 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

इस दौरान निर्वाचन कार्यालय से श्री पवन कुमार राठिया एवं श्री अमित कुमार ठाकुर कार्यक्रम के अन्य सहयोग हेतु उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!