बड़ी खबर Nh-43 में टैक्सी एवं स्कार्पियो वाहन में आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, 3 गंभीर

 

सूरजपुर जिले के एनएच 43 में हुए एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत पचरा nh-43 मुख्य मार्ग में स्कॉर्पियो एवं टैक्सी वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई है। आमने-सामने हुए इस टक्कर में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें एक युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है सभी घायलों को उपचार हेतु एसईसीएल अस्पताल विश्रामपुर ले जाया गया है।वहीं इन दिनों लगातार हो रहे सड़क हादसों से पूरा जिला थर्रा उठा है , पूरे जिले में हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए राहगीर डर के साए में जीने पर मजबूर है। आपको बता दें कि आज दोपहर लगभग 3:00 बजे सूरजपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 16CL 7173की विपरीत दिशा बिश्रामपुर की तरफ से सूरजपुर जा रही कमांडर टैक्सी वाहन क्रमांक CG 04ZA 2132 का आमने-सामने भिड़ंत हो गया, हादसे में दोनों वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि टैक्सी में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों के बताए अनुसार स्कॉर्पियो का चालक गलत दिशा में जाकर सही दिशा में चल रहे टैक्सी वाहन को टक्कर मारी है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच यातायात पुलिस दोनों वाहन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!