BJP के कार्यकर्ताओं से भरा बस हुआ दुर्घटनाग्रस्त जाने कितने की हुई मौत सीएम ने जताया शोक

सूरजपूर-बिलासपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने रायपुर जा रहे हैं विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस बिलासपुर के समीप रतनपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो भाजपा कार्यकर्ता और बस चालक शामिल है। जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जंमदई निवासी सज्जन रूपदेव बस चालक अकरम की मौत हो गई। घायल लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष,पूर्व जनपद सदस्य सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं,घायलों का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा है । घटना सुबह साढ़े 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की लग्जरी बस अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर ट्रक से टकरा गई, यह हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।घायलों के इलाज के लिए भाजपा संगठन ने अपोलो अस्पताल में बेहतर ईलाज की व्यवस्था की है,,
सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
वहीं, इस हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम बघेल ने घायलों को जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक,
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी इस हादसे में पर शोक व्यक्त किया। डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा मुझे अभी यह दुःखद सूचना प्राप्त हुई कि हमारे कार्यकर्ताओं की बस रायपुर सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही थी, बेलतरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार हृदयविदारक है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।