आत्म हत्या के लिए प्रेरित,,एक और आरोपी को किया गिरफतार अन्य का तलाश जारी

तलाश,,जारी
सूरजपुर : जिला मुख्यालय के एक होटल में युवक द्वारा सुसाइड नोट लिख फांसी लगा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने का मामला नामजद 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था जिसमे पूर्व में एक महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि चार आरोपी फरार थे उनमें एक आरोपी को पुलिस ने और गिरफ्तार किया है जबकि अभी भी तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि शहर के युवा हंसराज अग्रवाल का होटल आदित्य के एक बंद कमरे में फांसी पर झूलता शव मिला था। पुलिस ने शव के बगल में बेड पर पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद किया उक्त जानकारी कोतवाली टी आई लक्ष्मण ध्रुव ने बताया कि
इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ 306, 34 का मामला दर्ज किया गया था । जिसमे दो आरोपी दिलीप व पूजा को पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके थे जबकि चार फरार थे चार फरार आरोपियों में से एक आरोपी अंबिकापुर निवासी रवि अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि तीन अभी भी फरार है उनकी तलाश पुलिस कर रही है।