ब्रेकिंग :– महान नदी में तैरता दिखा युवक युवती का शव

सूरजपुर । जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक युवक और एक युवती का शव पानी में बहता नजर आया। दरअसल यह पूरा मामला ओडगी ब्लॉक के सौहार गांव का है जहां महानदी में एक युवक और एक युवती का शव अन्य जगह से बहकर आ पहुंचा जो वहां के स्थानीय लोगों ने पानी में तैरता देखा तो तत्काल ओडगी पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद पुलिस मौके में पहुंच कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है जिसमें आखिर यह शव कहां से आया है और यह है कौन जिसकी अबतक पुष्टि नहीं हो पाई है।