सूरजपूर:आग ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत

सूरजपुर के उचडीह इलाके में पिछले 3 दिनों से मछली चारा गोदाम में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है…आग और विकराल रूप लेता जा रहा है, गोदाम के एक और एरिया के दीवार को तोड़ा गया है और फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा वहां से भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं आग की वजह से पिछले 3 दिनों से लगातार धुआं निकल रहा है गोदाम का जहरीला धुवां स्थानी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है, गोदाम के आस-पास के गांव के ग्रामीणों को इस धुएं की वजह से कई तरह की समस्याएं होना शुरू हो गई हैं। इस इलाके में खासकर आंख और सांस संबंधित बीमारियां देखी जा रही हैं, एकाएक डॉक्टरों के पास इस इलाके से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, डॉक्टर भी यह मान रहे हैं कि गोदाम से निकल रहे इस जहरीले धुएं की वजह से ग्रामीणों को इन समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है, यह धुआं इतना जहरीला है कि इसकी वजह से इंसान की जान भी जा सकती है, जहां एक ओर सभी आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं वहीं इस धुएं की वजह से हो रही समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है, अगर इस धुएं से किसी की जान चली जाती है तो जिम्मेदारी किसकी होगी.