सूरजपूर:ट्रक की ठोकर से कार सवार छह लोग गंभीर रूप से आहत

सूरजपुर। शराब लोड ट्रक ने कार सवार छह लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार छह लोग गंभीर रूप से आहत हो गये। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुदरगढ़ देवी धाम से दर्शन कर अपने स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 15 सीवाई 8315 में सवार होकर लौट रहे श्रद्धालुओं को भैयाथान -सूरजपुर मुख्य मार्ग पर सरनापारा चौक के समीप शराब से लोड ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए तेज ठोकर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं घटना से कार सवार रीना सिंह पति प्रदीप सिंह, रमेश सिंह, भूमिका सिंह पिता आरपी, अनिल कुमार पिता प्रदीप, रेनु सिंह पति आरपी सिंह सहित छह लोग गंभीर रूप से आहत हो गये। घटना के बाद से शराब लोड ट्रक चालक फरार हो गया है। वहीं घटना की जानकारी पर पहुुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।