सूरजपूर:विधिक जागरूकता कार्यक्रम का गोपालपुर व चन्दरपुर में आयोजन किया गया

सूरजपुर । श्री गोविन्द नारायण जांगडे, जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन गोपालपुर एवं प्रधान मंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र चन्दरपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चन्द्र कुमार अजगले, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सूरजुपर एवं श्रीमती सावित्री रक्सेल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सूरजपुर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चन्द्र कुमार अजगले ने अपने उद्धबोधन में कहा न्याय सबके लिये है, न्याय पाने का सभी को समान अधिकार है, लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है वह गरीबी के कारण न्याय की लड़ाई नहीं लड़ पाता है गरीब वर्ग को न्याय की लड़ाई में समान औसर मिले जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया की विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील स्तर से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक विधिक सहायता और सलाह निःशुल्क उपलब्ध कराती है। आगे उन्होने अपरोधों चर्चा करते हुए कहा विधि की अज्ञानता क्षम्य नहीं है, अगर कानून की अज्ञानता को क्षमा किया जाने लगे तो किसी अपराधी को सजा नही होगी। अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो कानून में दिये प्रावधानों के अनुसार उसको किए गए अपराध की सजा भूगती ही पडेगी। आगे उन्होने टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनिय, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, जमानतीय व अजमानतीय वारंट एवं कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती सावित्री रक्सेल ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा अधिनियम, सायबर अपराध संबंधी जानकारी विस्तार से दी। कार्यक्रम में मंच संचालन का का कार्य पीएलवही श्री सत्य नारायण सिंह द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अजय सिंह प्रधान मंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र चंदरपुर से अंकिता सिंह और ग्रामीणजन व बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।