सरगुजा, अंबिकापुर जंगल से भटकर मैनपाट के वन्य प्राणी कोटरी को कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया।

सरगुजा,अंबिकापुर:मैनपाट । जंगल से भटकर मैनपाट के तिब्बती कैंप क्रमांक दो में घुसे वन्य प्राणी कोटरी को कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। घायल कोटरी का पशु चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रातः तिब्बती कैंप क्रमांक दो के बौद्ध मंदिर परिसर में एक कोटरी घुस गया। बौद्ध भिक्षुओं को इसका पता तब चला जब कुत्तों ने अचानक भौंकना शुरू कर दिया। भोंके जाने की आवाज सुन वे बाहर निकले और पत्थर, डंडे से कुत्तों को भगाया। खबर पर बीट गार्ड प्रकाश यादव वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कोटर को विभाग के कार्यालय परिसर में ले गए, पशु चिकित्सकों के द्वारा उसका उपचार किया गया। पशु चिकित्सक डायमंड साहू ने बताया कि कोटरी की हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि जंगलों में आग लगने से जानवरों के बस्तियों में घुसने की घटनाएं बढ़ गई है। गर्मी में सुख रहे जलाशय, नाला के साथ अवैध कटाई से सिमटते जंगल को भी प्रमुख कारण माना जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!