सूरजपूर:कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत

सूरजपूर:!साल्ही व मदननगर गांव के बीच रेलवे ओवर ब्रिज के समीप कार चालक द्वारा कार को लापरवाही पूर्वक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल चलाते हुए सामने जा रही मोटरसाइकिल में पीछे से तेज टक्कर मार दिए जाने के कारण मोटरसाइकिल चालक दिनेश राम की मौत हो गई। प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बताया गया कि दुर्घटना में मौत का शिकार दिनेश राम पिता मगन राम 30 वर्ष जशपुर जिले के आरा थाना अंतर्गत ग्राम सालेकेरा का रहने वाला था। वह अदानी कंपनी ने काम करने वाली एक प्राइवेट कंपनी ने ड्राइवरी का काम करता था। शुक्रवार को वह अपनी बाइक से लकड़ी लेने जंगल तरफ जा रहा था। उसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक डब्ल्यूबी 90 जी 9436 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।

Back to top button
error: Content is protected !!