सूरजपूर:!एसईसीएल के 20 कर्मियों को दी गई विदाई

सूरजपूर:!बिश्रामपुर!एसईसीएल क्षेत्र में कार्यरत20 कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर स्थानीय ऑफिसर क्लब में एक समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जज्बा मन से ठान लिया जाए तो कोई भी कार्य किया जा सकता है। एक दिन सभी को रिटायर होना है, लेकिन रिटायर हुआ जा सकता है पर मन से बुड्ढ़ा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएफपीएफ की राशि सुरक्षित है इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। महाप्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से स्वास्थ जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मचारी सरदार रणीर सिंह भामरा ने बताया कि आज तक उन्होंने किसी तरह के दवाई का उपयोग नहीं किया है और वे स्वस्थ रहने के लिए योगा रूपी दवाई का रोज अभ्यास करते है। कर्मचारी रामदास ने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी की बुराई करना व कमियां निकालना छोड़ अपना कार्य ईमानदारी से करें। समारोह को सेवानिवृत्त होने वाले राजेश्वर, मनोहर लाल, शिकारी राम, रामा, देवनारायण सम्मान समारोह पितांबर, डीएन पाठक, सविंदर सिंह, कृष्णा दयाल सिंह, सरदार रामदास सिंह, नागेंद्र कुमार, राम सिंह, नाहर सिंह, फिलिमोन मिंज, कलेश्वर, कृष्णा सिंह, रणवीर सिंह भामरा, पीओ लाल मंडल ने भी संबोधित कर अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर श्रमिक नेता सुजीत सिंह, किया ।पंकज गर्ग, सुरेश पटेल, अमरेंद्र नारायण सिंह, हरगोविंद सिंह, प्रेमचंद, सीएमओ डॉ. विवेकानंद, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी, मुख्य कार्मिक प्रबंधक राजकुमार शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुब्रत चंकी ने

Back to top button
error: Content is protected !!