सूरजपूर:शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में रिक्त कक्षाओं हेतु आवेदन आमंत्रित प्रारंभ@.!

सूरजपुर:शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सूरजपुर सत्र 2023-24 हेतु रिक्त सीटो पर छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है। जिसमें कक्षा 6वीं के लिए 35, 9वीं के लिए 09 एवं 11वीं के लिए 07 सीटे रिक्त है। कक्षा 06वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 5वीं एवं 8वीं में । ग्रेड उत्तीर्ण होना एवं 11वीं में प्रवेश के लिए 10वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा,शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राएं, अभिभावक परिसर में उपस्थित होकर पंजीयन फार्म 01 जून से 16 जून 2023 तक कार्यालयीन समय मे प्राप्त एवं जमा कर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन उपरांत 21 जून को प्रवेश परीक्षा होगी जिसका समय प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे के बीच शा. कन्या शिक्षा परिसर में होगी।