सूरजपुर:शहर के नाली खतरे में है जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए@.!

शहर में ऐसे कई नाले हैं जो आज भी जीवित है जैसे वार्ड क्रमांक 7 भगत सिंह वार्ड एक नाला है?

सूरजपुर:!शिवसेना ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कालेज रोड में बन रहे नाली निर्माण कार्य को सुचारू कराए जाने की मांग की है।शिवसेना के जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव ने दिए ज्ञापन में कहा है कि नगरपालिक परिषद् के अंतर्गत वार्ड क्र० ०९ बाबापारा, कॉलेज रोड में पी. डब्ल्यू. डी. के द्वारा ४८८ मीटर नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमें साथ ही सड़क निर्माण भी कॉलेज से लेकर ह! तक हो रहा है!जो कि वार्ड वासियों के हित में है, फिर भी वार्ड के कुछ लोगों को नाली निर्माण रास नही आ रही है, जो उक्त निर्माण का विरोध कर रहे है, उनके विरोध का कोई मूल व स्पष्ट कारण भी नहीं है, तो कुछ अपना व्यक्तिगत स्वार्थ है जैसे कि उनको अपने घर के सामने अपनी कार, ट्रक आदि वाहन खड़ी करनी है, या नाली निर्माण में उनके घर के सामने की कुछ जमीन निर्माण में जा रही है, जो बेतुका कारण है। उक्त नाली व सड़क निर्माण के लिए शिवसेना सूरजपुर नगर ईकाइ ने कई बार धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया था, अतएव उक्त सड़क व नाली निर्माण के लिए शिवसेना सूरजपुर शासन व प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करती है!

शिवसेना के इस पत्र पर गंभीरता से विचार करते हुए नाली निर्माण को पूर्ण कराये जाने की मांग की है!

Back to top button
error: Content is protected !!