सूरजपुर :जिले के पांच प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे राष्ट्रीय जनजातीय खेल स्पर्धा उड़ीसा में@.!

सूरजपूर:राष्ट्रीय जनजातीय खेल स्पर्धा का आयोजन दिनांक 09.06.2023 से उड़ीसा के भुनेश्वर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में तीरंदाजी, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, तैराकी, वॉलीबाल और रग्बी के लगभग 5000 खिलाड़ी शामिल होगें। छत्तीसगढ़ वॉलीबाल टीम के लिये बिलासपुर के बहतराई में संचालित खेल एकेडमी में आयोजित चयन प्रक्रिया में जिला सूरजपुर के प्रियंका सिंह, पूजा सिंह पैकरा, शीतल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, धनेश्वर सिंह 2 बालिकाओं व 3 बालकों का चयन हुआ है। इस अवसर पर वॉलीबाल संघ जिला अध्यक्ष अजय गोयल व सचिव रामश्रृंगार यादव के द्वारा बताया गया कि खेला इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर सरकार के द्वारा उनके सभी खर्च का वहन करते हुये अन्तराष्ट्रीय स्तर के बेहतर खिलाड़ी बनने के लिये बढ़ावा दिया जाता है । इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का चयन होना गर्व की बात है। टीम दिनांक 06.06.2023 को दूर्ग अम्बिकापुर ट्रेन से व्हॉया रायपुर होते हुये भुनेश्वर के लिये रवाना हुई है। जिले के 5 खिलाड़ियों के चयन को लेकर वॉलीबाल संघ के पदाधिकारियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस. एन. दास गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, रैफरी दिनेश साहू संघ पदाधिकारी डी राम, मोती राम, ओमप्रकाश यादव, धर्मपाल रजक, बुधराम राजवाड़े, रज्जाक खान सहित क्षेत्र के लोगों के द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी है।

सचिव जिला बालीबाल संघ सूरजपुर

Back to top button
error: Content is protected !!