सूरजपूर:संसदीय सचिव ने किया केवरा मेन रोड़ से महुआपारा तक सड़क का भूमिपूजन@.!

सूरजपुर:!विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम केवरा मेन रोड़ से महुआपारा तक 2 किमी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जा रहा जिसका भूमिपूजन बुधवार को मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा की केवरा से महुआपारा तक ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग थी। जिसका आज मेरे द्वारा पूरा किया जा रहा है। वही बरसात के दिनों में इस मार्ग में कीचड़ होने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसको ध्यान में रखते हुए आज भूमिपूजन किया गया है। जिसकी लागत राशि 230.14 लाख है, वही इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। इस कार्यक्रम को रावेंद्र प्रताप सिंह व संतोष सारथी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान बिजेंद्र प्रताप सिंह, नूर आलम, जिला सदस्य दुर्गा सारथी, नीरज सिंह, राहुल सिंह, दिलीप जायसवाल, पार्थ सिंह, कलाम अंसारी, दीपेश काशी, विनय पावले, सरपंच शशि सिंह, सचिव अरविंद कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!