ग्राम बेलटीकरी में आज सुबह तकरीबन 12:00 बजे घर के पास रखे पैरावट में आग लग

सूरजपुर जिले ग्राम बेलटीकरी में आज सुबह तकरीबन 12:00 बजे घर के पास रखे पैरावट में आग लग गई,, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई,, जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने दमकल की टीम को फोन कर सूचना दीए, , जिसके बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू किए,, फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है,, वही पैरावट के ठीक बगल में स्थित घर में आग नही पहुंची और बड़ा हादसा टल गया,,लिहाजा दमकल की टीम की तत्परता के कारण आग पर काबू पाया गया